
यूनिक समय, मथुरा। हरियाली तीज पर्व के अवसर पर मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने 27 जुलाई को आयोजित होने वाले पर्व के दृष्टिगत श्री बांके बिहारी मंदिर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर से जुड़े विभिन्न मार्गों और गलियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मंदिर के प्रवेश और निकास द्वारों की व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर द्वारों पर न रुके और लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहे। सभी कर्मचारियों की समय से ड्यूटी पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। हरियाली तीज पर्व पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सफाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा और यातायात जैसी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधा देना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के समय अपने जूते-चप्पल होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस या अपने वाहन में ही उतारें, जिससे मंदिर परिसर की गरिमा बनी रहे और भीड़ नियंत्रित की जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Leave a Reply