बिहार के कुख्यात बदमाश डब्लू यादव का यूपी में हुआ एनकाउंटर, 50 हजार का था इनाम

डब्लू यादव

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने हापुड़ पुलिस और बिहार पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें 50 हजार का इनामी अपराधी डब्लू यादव मुठभेड़ में मारा गया।

मुठभेड़ थाना सिंभावली क्षेत्र में 27 और 28 जुलाई की रात को हुई। डब्लू यादव को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

मृत अपराधी की पहचान डब्लू यादव, निवासी थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है। वह बिहार के चर्चित हत्या के एक मामले में फरार था और उस पर बिहार पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

डब्लू यादव बेगूसराय के एक कुख्यात गैंग ‘ए-121’ का सक्रिय सदस्य था। 24 मई 2025 को उसने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर हत्या कर दी थी। शव को दियारा क्षेत्र में बालू में दबाकर छुपाया गया था। इस मामले में साहेबपुर कमाल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इतना ही नहीं, 2017 में भी डब्लू यादव ने एक अन्य व्यक्ति, महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी क्योंकि वह उसके विरुद्ध अदालत में गवाही देने वाला था।

डब्लू यादव पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

पुलिस ने इस एनकाउंटर को बड़ी सफलता मानते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- UP: बाराबंकी में ससुराल पहुंचकर दामाद ने किया तांडव, पुलिस ने दर्ज किया केस 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*