
यूनिक समय, मथुरा। छावनी जंक्शन से निकलने वाली गाड़ी संख्या 05062 अछनेरा-टनकपुर एक्सप्रेस तीन दिन के लिए निरस्त कर दी गई है। इसके साथ तीन अगस्त को अछनेरा-कासगंज पैसेंजर को भी निरस्त कर दिया गया है। इन दोनों गाड़ियों से जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते रेलवे विभाग को काफी राजस्व को घाटा झेलना पड़ेगा इस मार्ग से इस गाड़ी में हजारों यात्री यात्रा करते है।
इसको देखते हुए रेल विभाग ने इस ट्रेन का समय पहले 31 जुलाई 2025 तक के लिए लिया था, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ और लगातार मांग को देखते हुए रेलवे विभाग ने इसकी समयावधि बढ़ाते हुए अब 31 अक्टूबर 2025 तक चलाने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आगे स्टेशन पर चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण यह ट्रेन तीन दिनों के लिए रद्द कर दी गई है, जिससे न केवल यात्रियों को असुविधा हुई है, बल्कि रेलवे को राजस्व का बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा है।
अछनेरा-टनकपुर एक्सप्रेस मथुरा छावनी स्टेशन से चलकर हाथरस, कासगंज, सिकंदराराऊ, बरेली होते हुए टनकपुर तक जाती है। यह ट्रेन खासकर दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, आने-जाने वालों और ग्रामीण इलाकों के यात्रियों के लिए बहुत अच्छी सुविधा मानी जाती है।
मथुरा छावनी स्टेशन से इस ट्रेन में प्रतिदिन लगभग 500 यात्री चढ़ते हैं, जिनसे रेलवे को लगभग 40,000 रुपये का दैनिक राजस्व मिलता है। यह आंकड़ा सिर्फ छावनी स्टेशन का है, जबकि अन्य स्टेशनों का राजस्व देखा जाएगा तो काफी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार आगे स्टेशन पर ओवर ब्रज का निर्माण कार्य चल रहा है। नोटिफिकेशन रेल विभाग द्वारा दिया गया है। यात्रियों को देखते हुए यह समय बढ़़ाया गया है, संभावना है कि इससे आगे भी इस गाड़ी बढ़ाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:- Mathura Panchayat Elections: जिला पंचायत वार्डों की संशोधित अनंतिम सूची जारी, आपत्तियों का होगा निस्तारण
Leave a Reply