
यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिका और ब्राज़ील के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ गया है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ऑफर को ठुकरा दिया है, जिसमें ट्रंप ने उनसे टैरिफ पर बात करने को कहा था। ट्रंप ने ब्राज़ील पर 50% का टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों के संबंध खराब हो गए हैं।
ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति को कहा था कि वह टैरिफ पर चर्चा के लिए उन्हें कभी भी कॉल कर सकते हैं। इसके जवाब में राष्ट्रपति लूला ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “इससे अच्छा मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कॉल कर लूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि ब्राज़ील अपने हितों की रक्षा के लिए विश्व व्यापार संगठन (WTO) सहित सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करेगा।
ब्रिक्स सहयोग और ट्रंप की चेतावनी
लूला ने कहा कि उनकी सरकार ब्रिक्स (BRICS) देशों के साथ मिलकर अपने विदेशी व्यापार को मजबूत करने के लिए पहले से ही कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, “2025 में, हम अपने हितों की रक्षा के लिए WTO से लेकर सभी संभावित उपायों का सहारा लेंगे।”
इस बीच, ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ब्रिक्स नीतियों का समर्थन करने वाले देशों पर 10% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।
निक्की हेली ने ट्रंप को दी नसीहत
इस पूरे घटनाक्रम के बीच, रिपब्लिकन पार्टी की भारतवंशी नेता निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दी है। हेली ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए। लेकिन चीन, जो हमारा विरोधी है और रूसी व ईरानी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, उसे 90 दिनों के लिए टैरिफ में ढील दी गई है। चीन को छूट ना दें और भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते खराब ना करें।”
![]()
ये भी पढ़ें:- Bihar News: पटना में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात अपराधी रौशन कुमार घायल
Leave a Reply