
यूनिक समय, मथुरा। काकोरी ट्रेन एक्शन के संबंध में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में महापौर विनोद अग्रवाल के साथ जिले जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने देखा। कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में काकोरी ट्रेन एक्शन के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी का महापौर विनोद अग्रवाल एवं विधायक बल्देव पूरन प्रकाश ने फीता काटकर उदघाटन किया।
महापौर ने कहा कि 9 अगस्त का दिन देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का दिन है। जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलाई, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति हमें राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाती है। भारतीय संस्कृति, भारतीय संस्कारों व भारतीय राष्ट्र पर गर्व है। भावी पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना को बलवती करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान भी 13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। मथुरा जनपद में कोई भी छत ऐसी ना रहे जिस पर तिरंगा न फहरा हो। सभी दुकानों, मकानों, आश्रमों, होटलों, रेस्टोरेंटों, प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंपों, थानों, चौकियों, कोतवालियों, सामाजिक संस्थाओं सहित सभी कार्यालयों में तिरंगा लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक अरुण कुमार उपाध्याय, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: – लखनऊ: CM योगी ने छोटी बच्चियों के साथ मनाया रक्षाबंधन, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा का ऐलान
Leave a Reply