
यूनिक समय, नई दिल्ली। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2455 को रविवार रात चेन्नई में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। एयरलाइन ने इसके पीछे तकनीकी खराबी और खराब मौसम को कारण बताया है। हालांकि, एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे एक बड़ी दुर्घटना से ‘बाल-बाल बचना’ बताया है और सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की है।
केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उड़ान में देरी हुई और हवा में जाने के बाद तेज झटके लगे। उन्होंने दावा किया कि विमान करीब दो घंटे तक चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा। उन्होंने यह भी लिखा कि पहली बार उतरने की कोशिश में एक ‘डरावना पल’ आया, जब पता चला कि रनवे पर दूसरा विमान था, जिसके कारण पायलट को विमान को तुरंत ऊपर उठाना पड़ा।
![]()
केसी वेणुगोपाल के आरोपों के जवाब में, एयर इंडिया ने भी ‘एक्स’ पर एक बयान जारी किया। एयरलाइन ने कहा कि विमान को तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई भेजा गया था। एयर इंडिया ने सांसद के इस दावे का खंडन किया कि रनवे पर किसी दूसरे विमान के कारण लैंडिंग नहीं हुई। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने ही गो-अराउंड का निर्देश दिया था।
![]()
मामले की जांच की मांग
केसी वेणुगोपाल ने इस घटना की तत्काल जांच कराने और ज़िम्मेदारी तय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी चूक दोबारा न हो। इस फ्लाइट में वेणुगोपाल के साथ केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस समेत कई अन्य सांसद भी सवार थे।
यह भी पढ़े: – Mathura News: गोवर्धन की मानसी गंगा में डूबने से दो छात्रों की मौत, परिवारों में मातम
Leave a Reply