
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के सुरीर में किसानों को ज्वार,बाजरा और धान की फसलों की बुवाई के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। दुकानों पर यूरिया मिल नहीं रहा है। जो दुकानदार यूरिया बेच रहे हैं वे किसानों से अधिक कीमत वसूल रहे हैं। यूरिया की खरीद पर किसानों को दवा भी साथ में दे रहे हैं। इसके चलते किसानों में आक्रोश है।
मथुरा के सुरीर में बाजार में खाद की दुकानों पर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है। किसानों को इस समय खेतों में ज्वार बाजारा और धान की फसल की बुवाई करने के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। दुकानों पर यूरिया मिल नहीं रही है। जिन दुकानों पर यूरिया उपलब्ध है। वे दुकानदार यूरिया की कीमत बढ़ा कर किसानों को दे रहे हैं। यही नहीं खाद के साथ किसानों को जबरन दवाओं के अलावा जिंक व जायम दिया जा रहा है। इसके चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पप्पू सिंह, लीला सिंह निवासी गांव तेहरा, ओमप्रकाश, सूरज निवासी जगरूपा नगला व सिकंदपुर निवासी गोपाल आदि किसानों ने यूरिया खाद की समस्या को हल कर दुकानदारों की मनमानी पर रोक लगाने की जिले के उच्चाधिकारियों से मांग की है।
ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स का किया उद्घाटन
Leave a Reply