
यूनिक समय. मथुरा। थाना महावन के टाटाम्बरी आश्रम में होने वाली भागवत कथा में शिरकत करने के लिए आए गुजरात के परिवार के एक सदस्य की रसखान नगरी के समीप स्थित एक होटल में मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में छाता की एक कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी कमरे में मृतावस्था में मिला। कर्मचारी प्रयाग राज का रहने वाला है।
घनश्याम भारवाड़ (52) निवासी मकान नंबर 125 भारवाड़वांस निशाल जुड़जुवैला थाना सानंद जिला अहमदाबाद गुजरात अपने परिवार के साथ 10 अगस्त को गोकुल मे टाटाम्बरी आश्रम में होने वाली भागवत कथा श्रवण के लिए आए थे। वह रसखान समाधि के पास रमण रेती स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। होटल के एक कमरे में घनश्याम भारवाड़ और उनके कमरे के सामने उनकी पत्नी व बेटी आदि थी। बताया गया आज प्रात: जब परिवार के लोगों ने देखा तो वह अपने कमरे के बाथरूम में पड़े हुए मिले। उनके सिर पर चोट का निशान था। उनकी इस हालत को देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। प्रमोद कुमार ने 112 पीआरवी को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचाकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने बताया कि घनश्याम भारवाड़ मधुमेह रोग से पीड़ित थे।
दूसरी दुर्घटना छाता इलाके में हुई। गांव बजहर सीरसा प्रयाग राज निवासी धर्मराज पटेल छाता की एसकेएस लिमिटेड इंटरा फेक्चर कंपनी में नौकरी करता था। वह छाता में किराए के मकान में रह रहा था। आज प्रात: कमरे मे वह मृतावस्था में मिले। उनके साथियों ने पुलिस और कंपनी को इस बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि धर्मराज पटेल की मौत हार्टअटैक के कराण हुई है।
ये भी पढ़ें: Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद; तीन घायल
Leave a Reply