NEET PG 2025: 50% AIQ सीटों के लिए NBEMS की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NBEMS की मेरिट लिस्ट जारी

यूनिक समय, नई दिल्ली। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने NEET PG 2025 के 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जो छात्र MD/MS/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और अन्य DNB/DRB कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

मेरिट लिस्ट में शामिल जानकारी और कटऑफ

NBEMS की मेरिट लिस्ट में छात्रों की एप्लिकेशन आईडी, रोल नंबर, कैटेगरी, कुल स्कोर, NEET PG 2025 रैंक और 50% AIQ रैंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर, छात्र अब निर्धारित कटऑफ के अनुसार काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे।

मेरिट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड

  • नीट पीजी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Public Notice में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब पीडीएफ ओपन होगा जिसमें आपको “क्लिक हियर टू व्यू रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैटेगरी-वाइज कटऑफ:

जनरल/EWS: 50 पर्सेंटाइल (स्कोर: 276)

जनरल-PwBD: 45 पर्सेंटाइल (स्कोर: 255)

SC/ST/OBC (PwBD सहित): 40 पर्सेंटाइल (स्कोर: 235)

स्कोरकार्ड और संपर्क जानकारी

NBEMS के अनुसार, 50% AIQ सीटों के लिए स्कोरकार्ड 5 सितंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। छात्र अपने स्कोरकार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी जानकारी या सहायता के लिए, छात्र NBEMS की हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 या एनबीईएमएस वेब पोर्टल पर लिखकर संपर्क कर सकते हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: PM Modi Japan Visit: PM मोदी की जापान यात्रा पर बोले सिबी जॉर्ज, QUAD का भी किया जिक्र

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*