Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

पुलिस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

यूनिक समय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक 303 राइफल और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बीजापुर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।

बीजापुर में जारी है सर्च ऑपरेशन

पुलिस को बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। इसी अभियान के दौरान गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 नक्सली ढेर हो गए। फिलहाल, यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और इसके पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

गरियाबंद में 10 नक्सलियों का सफाया

इससे पहले, गुरुवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भी एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 10 नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज भी शामिल था।

इस सफल अभियान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: RSMSSB 4th Grade परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे करे चेक और डाउनलोड

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*