iPhone 17 Series: भारत में iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से शुरू, नए iPhone का क्रेज देखने उमड़ी भीड़

iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू

यूनिक समय, नई दिल्ली। टेक दिग्गज Apple ने आज 19 सितंबर से भारत में अपनी iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। हमेशा की तरह इस बार भी नए iPhone को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक Apple स्टोर्स के बाहर सुबह से ही फैंस की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

लंबी कतारों में दिखे ग्राहक

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple स्टोर के बाहर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग लाइन में लगे दिखे। कुछ ग्राहक 7-8 घंटे से इंतजार कर रहे थे, जबकि कई लोगों ने ऑनलाइन प्री-बुकिंग करा रखी थी। एक ग्राहक ने बताया कि वह हर बार अहमदाबाद से सिर्फ नया iPhone खरीदने के लिए आते हैं। दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक में भी लोग आधी रात 12 बजे से ही कतार में खड़े हो गए थे।

iPhone 17 सीरीज में क्या है खास?

  • Apple इवेंट में लॉन्च हुए iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इस सीरीज के सबसे बड़े आकर्षण हैं। दोनों ही डिवाइस A19 Pro चिप पर काम करते हैं।
  • iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जबकि iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
  • कैमरा सेटअप में तीन 48MP सेंसर दिए गए हैं, जिसमें प्रो मैक्स मॉडल में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम की सुविधा है।
  • दोनों ही फोन में 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।
  • इस सीरीज में iPhone 17 Air को अब तक का सबसे पतला iPhone (5.6mm मोटाई) बताया गया है।
  • स्टैंडर्ड iPhone 17 में 48MP का डुअल रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमतें:

iPhone 17 Standard: ₹82,900

iPhone 17 Pro: ₹1,34,900 (शुरुआती)

iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900 (शुरुआती)

iPhone 17 Air: ₹1,19,900 (शुरुआती)

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura Breaking News: कृष्णानगर क्षेत्र में आज पूरे पाँच घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*