
यूनिक समय, मथुरा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 सितंबर को मथुरा-वृंदावन का दौरा करेंगी। अपने प्रस्तावित मथुरा-वृंदावन दौरे के दौरान वह श्रीबांकेबिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अलावा होलीगेट स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण-कुब्जा मंदिर में भी दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए अधिकारियों ने शुक्रवार को मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मंदिर के महंत आशीष चतुर्वेदी के अनुसार, कुब्जा मंदिर की यह मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने कुब्जा के शरीर को सीधा कर उन्हें सुंदर रूप दिया था। फिलहाल यह प्राचीन मंदिर जर्जर अवस्था में है। राष्ट्रपति के आने की सूचना के बाद, जिला मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, और नगर निगम के अधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और परिसर का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू 25 सितंबर को सुबह 10 बजे वृंदावन पहुंचेंगी, जहां वह श्रीबांकेबिहारी मंदिर, निधिवन, और सुदामा कुटी के दर्शन करेंगी। इसके बाद वे मथुरा के कुब्जा मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाएंगी। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर, वृंदावन और मथुरा को अभेद्य सुरक्षा घेरे में बदल दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए पुलिस बल, जैमर, और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। एसपीजी, एटीएस, स्थानीय पुलिस और बम डिस्पोजल यूनिट जैसी एजेंसियां सुरक्षा तैयारियों में जुटी हैं। दौरे के दौरान रूट प्लान और यातायात नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: राजमार्गों पर बेखौफ दौड़ रही ‘डग्गेमार’ बसें; यूपी-हरियाणा को लाखों के राजस्व का नुकसान
Leave a Reply