WhatsApp New Feature: अब चैट मैसेज को आसानी से दूसरी लैंग्वेज में कर सकते है ट्रांसलेट, प्राइवेसी भी रहेगी सुरक्षित

चैट मैसेज को दूसरी लैंग्वेज में करे ट्रांसलेट

यूनिक समय, नई दिल्ली। WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर पेश किया है, जिससे अब अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग भी बिना किसी रुकावट के एक-दूसरे से बात कर पाएंगे। इस नए फीचर से यूजर्स चैट में आए किसी भी मैसेज को अपनी पसंद की भाषा में आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं।

यह नया फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है। बस किसी भी मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करें और फिर ‘Translate’ के विकल्प पर टैप करें। इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ व्यक्तिगत चैट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रुप चैट और चैनल अपडेट्स में भी काम करेगी। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक अतिरिक्त सुविधा भी दी गई है, जिसमें वे किसी भी चैट के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं, जिससे उस चैट में आने वाले सभी नए मैसेज अपने आप ही चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएंगे।

WhatsApp ने इस फीचर के साथ यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा है। कंपनी ने साफ किया है कि सभी ट्रांसलेशन सीधे आपके डिवाइस पर ही होंगे, जिससे आपके मैसेज का कंटेंट कंपनी के सर्वर तक नहीं जाएगा। इस तरह, यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित बनी रहेगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: गुमला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी; मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, AK-56 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*