Competitive Exams 2025: दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत; प्रतियोगी परीक्षाओं में ‘ओन स्क्राइब’ सुविधा फिर शुरू

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 'ओन स्क्राइब' सुविधा फिर शुरू

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दिव्यांग उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने नया आदेश जारी करते हुए घोषणा की है कि 31 दिसंबर 2025 तक घोषित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवार अब अपना ‘ओन स्क्राइब’ (सहायक लेखक) रख सकेंगे।

नियम में बदलाव और मुख्य शर्तें:

यह सुविधा 1 अगस्त 2025 को जारी हुए पिछले नियम के तहत बंद कर दी गई थी, जिसे DEPwD के स्पष्टीकरण के बाद फिर से लागू करने का फैसला किया गया है।

विभाग ने ‘स्वयं स्क्राइब’ सुविधा के लिए नई आयु संबंधी शर्तें निर्धारित की हैं। स्क्राइब की आयु उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार निर्धारित की जाती है—उदाहरण के लिए, मैट्रिक पास स्क्राइब के लिए अधिकतम आयु 20 वर्ष, 10+2 पास स्क्राइब के लिए 20 वर्ष और स्नातक स्क्राइब के लिए 22 वर्ष है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि स्क्राइब केवल सहायता के लिए परीक्षा में बैठें, न कि अनुचित लाभ के लिए।

नई व्यवस्था के तहत, परीक्षा के समय हर ‘ओन स्क्राइब’ का आधार-आधारित प्रमाणीकरण (Aadhaar-based authentication) अनिवार्य होगा। यदि कोई स्क्राइब आधार प्रमाणीकरण में विफल रहता है या अयोग्य पाया जाता है, तो उम्मीदवार को आयोग द्वारा दिए गए स्क्राइब को स्वीकार करना होगा या फिर स्क्राइब सुविधा का उपयोग त्यागना होगा।

अन्य सभी नियम और शर्तें आयोग की 25 अक्तूबर 2024 की स्क्राइब प्रक्रिया अधिसूचना, और DEPwD के 29 अगस्त 2018 तथा 10 अगस्त 2022 के दिशानिर्देशों के अनुसार ही लागू रहेंगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दरभंगा में योगी आदित्यनाथ के रोड शो में उमड़ा लाखों का जनसैलाब

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*