Breaking News: बिहार में NDA की प्रचंड जीत, सीएम नीतीश कुमार ने PM मोदी और चिराग पासवान सहित सभी सहयोगियों का जताया आभार

बिहार में NDA की प्रचंड जीत

यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को भारी सफलता मिली है। गठबंधन ने विधानसभा की 243 सीटों में से करीब 200 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल अपना पहला बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA के सभी घटक दलों के नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

सीएम नीतीश ने जताया जनता का आभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए राज्य की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा “बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।”

उन्होंने जीत का श्रेय जनता के विश्वास को दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके निरंतर सहयोग के लिए विशेष रूप से नमन किया।

NDA की एकजुटता की सराहना

नीतीश कुमार ने इस जीत को NDA गठबंधन की एकजुटता का परिणाम बताया। उन्होंने जीत का श्रेय गठबंधन के प्रमुख साथियों को देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से चिराग पासवान (LJP-RV), जीतन राम मांझी (HAMS), और उपेंद्र कुशवाहा को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी सहयोगियों के साथ मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाया जाएगा और राज्य जल्द ही देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में, NDA ने कुल वोटों के 37.26% के साथ 125 सीटें जीती थीं, लेकिन 2025 में लगभग 200 सीटें जीतकर गठबंधन ने अपनी ताकत को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: World: इंजीनियरों के विवाद के चलते पाकिस्तान की एथलेटिक्स टीम लाहौर एयरपोर्ट पर 6 घंटे फंसी; उड़ान सेवाएं ठप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*