
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर उनकी शादी से महज कुछ घंटे पहले संकटों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी शादी रविवार शाम को मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल से तय थी, लेकिन दोपहर में उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण शादी को तुरंत स्थगित करना पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्मृति मंधाना के पिता को अचानक सीने में दर्द होने और अस्पताल में भर्ती कराए जाने के सदमे से परिवार उबर भी नहीं पाया था कि कुछ ही देर बाद उनके मंगेतर और मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मंगेतर की हालत अब ठीक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश मुच्छल को वायरल इन्फेक्शन और बहुत ज़्यादा एसिडिटी की वजह से पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। राहत की बात यह रही कि पलाश की हालत गंभीर नहीं थी। इलाज के कुछ ही देर बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब वे होटल लौट आए हैं, जहाँ उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक बताई जा रही है।
पिता अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में
रविवार शाम 4:30 बजे तय शादी से पहले दोपहर करीब 1:30 बजे स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को सीने में बहुत ज़्यादा दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. शाह ने कहा, “दोपहर करीब 1:30 बजे, मंधाना को अचानक बाईं ओर सीने में दर्द हुआ, जिसे मेडिकल भाषा में एनजाइना कहते हैं। लक्षण दिखते ही उनके बेटे ने मुझे फ़ोन किया। हमने एम्बुलेंस भेजी और उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। ECG और दूसरी रिपोर्ट में कार्डियक एंजाइम बढ़े हुए दिखे, इसलिए उन्हें ऑब्ज़र्वेशन में रखना ज़रूरी है।”
उन्होंने आगे कहा, “उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था, जिसे कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। अगर हालत बिगड़ती है, तो एंजियोग्राफी की ज़रूरत पड़ सकती है। स्मृति और उनका परिवार लगातार टच में हैं।” डॉक्टर का मानना है कि शादी की तैयारियों की जल्दी, थकान और मेंटल स्ट्रेस इसके मुख्य कारण हो सकते हैं।
फिलहाल शादी स्थगित
पिता और होने वाले पति की लगातार बिगड़ती तबीयत देखकर स्मृति मंधाना स्वाभाविक रूप से बेहद परेशान और चिंतित हैं। परिवार ने फिलहाल शादी को कुछ दिन के लिए टाल दिया है और सभी का ध्यान श्रीनिवास मंधाना के जल्द स्वस्थ होने पर केंद्रित है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply