Tech: UIDAI ने ऐप में जोड़ा खास फीचर, अब घर बैठे एक क्लिक में बदल सकेंगे आधार लिंक मोबाइल नंबर

UIDAI ने ऐप में जोड़ा खास फीचर

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों की एक बड़ी समस्या को खत्म करने का फैसला किया है। अब आधार कार्ड धारकों को अपने कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आधार सेंटर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI जल्द ही अपने नए लॉन्च हुए आधार ऐप के जरिए यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।

UIDAI ने दी नई सुविधा की जानकारी

UIDAI ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि नए आधार ऐप में मोबाइल नंबर बदलने के लिए किसी सेंटर पर जाने या लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। आधार कार्ड धारक यह काम घर बैठे कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए OTP और बायोमैट्रिक फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से सत्यापन करना होगा। यह सुविधा जल्द ही UIDAI के नए आधार ऐप में उपलब्ध होने वाली है।

नए आधार ऐप की लॉन्चिंग

आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी ने इसी महीने 9 नवंबर को नए आधार ऐप को लॉन्च किया है, जो एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म दोनों पर उपलब्ध है। फिलहाल, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए यूजर्स को आधार कार्ड सेंटर (Aadhaar Seva Kendra) का चक्कर लगाना पड़ता है। नए ऐप में यह सुविधा जुड़ जाने से लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वे घर बैठे ही यह काम कर सकेंगे।

नए आधार ऐप को ऐसे करें यूज

इस नए फीचर का लाभ लेने के लिए आपको नए आधार ऐप में लॉग-इन करना होगा। इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में नए आधार ऐप को डाउनलोड करें।
  • अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें।
  • 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS में वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
  • OTP एंटर करके आप आधार ऐप में लॉग-इन कर सकेंगे।
  • इसके बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए रिडायरेक्ट किया जाएगा।
  • सत्यापन होने के बाद 6 डिजिट का पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप अपने नए आधार ऐप के प्रोफाइल पेज पर जा सकेंगे और अन्य सुविधाओं (जैसे आधार कार्ड को मास्क करना, बायोमैट्रिक लॉक) का लाभ ले सकेंगे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Kanpur: दिल्ली से बनारस जा रही बस में लगी भीषण आग; पुलिसकर्मियों ने जलती बस से यात्रियों को बचाकर बचाई जान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*