
यूनिक समय, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम ने आखिरकार भारतीय यूज़र्स की ज़रूरतों पर ध्यान देते हुए दो बड़े और महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए हैं, जो भारत में क्रिएटर्स को अपनी पहुँच बढ़ाने और स्थानीय भाषा में बेहतर कंटेंट बनाने में मदद करेंगे। ये अपडेट भाषा (Meta AI Translations) और क्रिएटिव फीचर्स (भारतीय फॉन्ट्स) पर केंद्रित हैं।
5 नई भाषाओं में AI ट्रांसलेशन और लिप-सिंक
इंस्टाग्राम का यह अपडेट Meta AI Translations से जुड़ा है, जो भारत जैसे भाषाई विविधता वाले देश के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। अब Instagram Reels को पाँच और भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा सकेगा; बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी। इससे पहले यह सुविधा केवल अंग्रेजी, हिंदी, स्पैनिश और पुर्तगाली में उपलब्ध थी।
अब कोई भी क्रिएटर अपनी रील हिंदी में रिकॉर्ड करके उसे आसानी से तमिल, बंगाली या किसी अन्य उपलब्ध भाषा में बदल सकता है। इससे अलग-अलग राज्यों के लोग एक-दूसरे की भाषा में बने कंटेंट को आसानी से समझ सकेंगे। ट्रांसलेशन के बाद भी आपकी आवाज़ वैसी ही सुनाई देगी। सबसे खास बात यह है कि एक नया लिप-सिंक फीचर भी जोड़ा गया है, जो आपके होंठों की मूवमेंट को नई भाषा के उच्चारण के हिसाब से एडजस्ट कर देता है। इससे वीडियो ऐसा लगेगा जैसे आपने वह भाषा खुद बोलकर रिकॉर्ड की हो।
भारतीय स्क्रिप्ट के लिए नए फॉन्ट्स
इंस्टाग्राम का दूसरा बड़ा अपडेट भारतीय भाषाओं की स्क्रिप्ट के सही प्रदर्शन के लिए फॉन्ट्स से संबंधित है। Instagram अब देवनागरी और बंगाली-असमिया स्क्रिप्ट के लिए नए फॉन्ट्स जोड़ रहा है। इसका मतलब है कि अब आप हिंदी, मराठी, बंगाली या असमिया में टेक्स्ट लिखते समय ऐसे फॉन्ट्स इस्तेमाल कर पाएंगे, जो इन भाषाओं के लिए बिल्कुल सही और आकर्षक दिखते हैं। अगर आपका फ़ोन पहले से किसी भारतीय भाषा में सेट है, तो ऐप में सबसे पहले वही फॉन्ट्स दिखाई देंगे। यह फीचर कुछ दिनों में Android यूज़र्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो जाएगा।
अन्य रचनात्मक सुधार
इन प्रमुख अपडेट्स के अलावा, Instagram लगातार कई और क्रिएटिव फीचर्स भी जोड़ रहा है, जैसे AI रेस्टाइलिंग, फोटो-वीडियो एडिटिंग में सुधार, वीडियो रिवर्स, नए साउंड इफेक्ट्स, स्टिल फोटो को लिप-सिंक करवाने वाला फीचर आदि। इन सभी अपडेट्स से स्पष्ट है कि Instagram भारत जैसे बड़े बाजार को और ज़्यादा स्थानीय और आसान बनाना चाहता है, ताकि क्रिएटर्स अपनी भाषा में बेहतर और ज़्यादा पहुँच वाला कंटेंट बना सकें।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने जोडी हेडन से रचाई शादी, पद पर रहते हुए विवाह करने वाले बने पहले प्रधानमंत्री
Leave a Reply