Breaking News: दीपिका पादुकोण के घर जल्द बजेंगी शहनाई; बहन की शादी के बाद दओल परिवार से होगा सीधा कनेक्शन

दीपिका पादुकोण की बहन की शादी

यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के घर में जल्द ही शादी का जश्न शुरू होने वाला है। दीपिका की छोटी बहन अनीशा पादुकोण जल्द ही दुबई के एक बिजनेसमैन रोहन आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस हाई-प्रोफाइल शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है: इस शादी के साथ ही पादुकोण परिवार का संबंध बॉलीवुड के दिग्गज देओल परिवार से भी जुड़ जाएगा।

देओल परिवार से जुड़ाव

दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण रोहन आचार्य से शादी करने वाली हैं, जिनकी बहन दृशा आचार्य की शादी एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल से हुई है। इस रिश्ते के मायने हैं कि अनीशा की रोहन से शादी के बाद, दीपिका पादुकोण और उनका परिवार धर्मेंद्र के परिवार का हिस्सा बन जाएंगे।

कौन हैं रोहन आचार्य?

रोहन आचार्य दुबई में रहने वाले एक बिज़नेसमैन हैं जो अपने परिवार के साथ काम करते हैं। वह दीपिका की छोटी बहन अनीशा पादुकोण के मंगेतर हैं। अनीशा पादुकोण और रोहन आचार्य एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। रोहन आचार्य केवल देओल परिवार से ही नहीं जुड़े हैं, बल्कि वह दिग्गज फिल्ममेकर बिमल रॉय के परपोते भी हैं। बिमल रॉय की पोती चिम्मू आचार्य, रोहन और दृशा आचार्य की मां हैं।

कौन हैं अनीशा पादुकोण?

अनीशा पादुकोण भी खुद एक जानी-मानी हस्ती हैं, हालांकि उनका करियर फिल्मों से इतर रहा है। अनीशा एक पूर्व पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में, वह अपनी बहन द्वारा 2015 में स्थापित ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की सीईओ हैं। इस फाउंडेशन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़े सामाजिक कलंक को कम करना है। अनीशा ने मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी पढ़ाई की है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Cyclone Ditwa: श्रीलंका में तबाही के बाद अब भारत के इन राज्यों की ओर बढ़ा दित्वा तूफान, चेन्नई एयरपोर्ट से 54 उड़ानें रद्द

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*