Mathura News: धर्मेंद्र की शोकसभा में भावुक हुईं हेमा मालिनी; मथुरा में साधु-संतों और इस्कॉन छात्रों ने श्रद्धांजलि दी

धर्मेंद्र की शोकसभा में भावुक हुईं हेमा मालिनी

यूनिक समय, वृंदावन। छटीकरा रोड स्थितश्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में शनिवार को दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की स्मृति में शोकसभा का आयोजन किया गया। दोपहर तीन बजे शुरू हुई इस सभा में सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी, साधु-संतों, इस्कॉन गुरुकुल के छात्रों, प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व फिल्म जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे वातावरण में शोक, श्रद्धा और आत्मिक शांति का भाव देखने को मिला।

शोकसभा के दौरान धर्मेंद्र के जीवन और फिल्मी सफर पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। जैसे ही डॉक्यूमेंट्री में उनके संघर्ष, सफलता और पारिवारिक पलों की झलक सामने आई, हेमा मालिनी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। सभागार में मौजूद लोग भी इस दृश्य को देखकर भावुक हो उठे। बाद में जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से जुड़ी अपनी स्मृतियां साझा कीं, तब भी उनका गला भर आया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के जाने से पूरी दुनिया दुखी है, लेकिन उनके लिए यह ऐसा है जैसे किसी अपने का साथ अचानक छूट गया हो।

धर्मेंद्र की शोकसभा में इस्कॉन गुरुकुल के छात्रों ने भागवत गीता के 15वें अध्याय का पाठ किया और धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गीता पाठ के दौरान पूरा सभागार भक्ति और शांति के भाव से भर गया। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि गीता में आत्मा को अजर-अमर बताया गया है। व्यक्ति अपने कर्मों और समाज के लिए किए गए कार्यों से ही सदा स्मरणीय बनता है, और धर्मेंद्र ने अपने जीवन से यही संदेश दिया। सभा में संस्कृति यूनिवर्सिटी के कुलपति सचिन गुप्ता, निर्देशक अनिल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हुआ था। इससे पहले मुंबई और दिल्ली में भी प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा चुकी हैं। मथुरा में हुई यह शोकसभा न सिर्फ श्रद्धांजलि का अवसर बनी, बल्कि धर्मेंद्र के जीवन, कर्म और विरासत को याद करने का भावुक क्षण भी साबित हुई।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: ISI के निशाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान; मंत्रालय ने MP DGP को हाई अलर्ट किया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*