Cricket News: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम तैयार; मोहम्मद शमी करेंगे पेस अटैक की अगुआई

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम तैयार

यूनिक समय, नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल ने अपनी 17 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में सौंपी गई है। इस टीम की सबसे बड़ी ताकत इसका गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें भारतीय स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ-साथ आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं।

चोट के बाद ‘तूफानी’ वापसी

लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में जिस तरह की ‘तूफानी’ वापसी की है, उसने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान मजबूती से अपनी ओर खींच लिया है। शमी इस वर्तमान घरेलू सीजन में अब तक रेड और व्हाइट बॉल (सभी प्रारूपों) को मिलाकर कुल 36 विकेट चटका चुके हैं, जो उनकी फिटनेस और घातक लय को साबित करता है। उनके हालिया आंकड़े उनकी शानदार फॉर्म की गवाही देते हैं; जहाँ रणजी ट्रॉफी के 4 मैचों में उन्होंने मात्र 18.60 की औसत से 20 विकेट झटके, वहीं सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के 7 मैचों में 14.93 की बेहतरीन औसत से 16 विकेट हासिल किए। शमी की यह धारदार गेंदबाजी न केवल बंगाल की टीम को मजबूती दे रही है, बल्कि भारतीय टीम में उनकी वापसी की दावेदारी को भी और पुख्ता कर रही है।

ग्रुप-B में बंगाल की चुनौती और शेड्यूल

बंगाल को इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप बी में रखा गया है। बंगाल अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को राजकोट में विदर्भ के खिलाफ करेगा। इस ग्रुप में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, क्योंकि यहाँ बंगाल के साथ उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, बड़ौदा, असम, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ जैसी टीमें मौजूद हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की मजबूत टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दाश, शाहबाज अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सायन घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी, अंकित मिश्रा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Codeine Cough Syrup Scandal: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार, बोले– “दोषियों को उल्टा लटका देंगे”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*