
यूनिक समय, मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 13 से 21 दिसंबर तक चले वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘एक्जॉन-2025’ का रविवार को पारितोषिक वितरण समारोह के साथ रंगारंग समापन हुआ। नौ दिनों तक चले इस महोत्सव में छह ग्रुपों में विभाजित मेडिकल छात्र-छात्राओं ने खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्साह, अनुशासन और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। समापन पर सी ग्रुप ने ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि स्पोट्र्स में ए ग्रुप विजेता रहा।
पारितोषिक वितरण प्राचार्य एवं डीन डॉ. आर.के. अशोका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल, महिला एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वी.पी. पांडेय, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू पांडेय, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष वरुणा गुप्ता, फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह एवं सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. अमनजोत कौर के करकमलों से हुआ।
कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद से जहां शारीरिक मजबूती मिलती है, वहीं अध्ययन मानसिक सशक्तिकरण प्रदान करता है। उन्होंने अनुशासन के साथ पढ़ाई व खेल दोनों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
के.डी. विशविद्यालय के कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी एवं कुलसचिव डॉ. विकास अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और जीत-हार को खेलभावना से स्वीकार करना चाहिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल ने कहा कि ‘एक्जॉन’ छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच प्रदान करता है। मेडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं ने स्काई हाई लाइव बैंड की सुरलहरियों के बीच जीत का जश्न मनाया। अंत में समन्वयक डॉ. अमनजोत कौर ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं निर्णायकों का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply