
मुख्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जिले में एक लाख स्मार्ट मीटर स्थापित होने की उपलब्धि पर विद्युत कैंट कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में केक काटकर उपलब्धि का उत्सव मनाया गया। कार्यदायी संस्था जीएमआर ने उपभोक्ताओं एवं बिजली कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया। शिविर में 50 से अधिक कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं ने विभिन्न जांचें कराईं, जहां विशेषज्ञों ने परामर्श भी दिया। जीएमआर कंपनी के प्रोजेक्ट हेड देवेंद्र वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं औरंगाबाद क्षेत्र निवासी उपभोक्ता पवन भारद्वाज के यहां एक लाखवां स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। इसके माध्यम से उपभोक्ता ‘ऊर्जावान ऐप’ के जरिए अपनी दैनिक ऊर्जा खपत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा में स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। सर्किल इंचार्ज राजेंद्र गुल्हानी ने बताया कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एडवांस मॉनिटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर जीएमआर स्मार्ट मीटर्स लिमिटेड द्वारा आधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर जोनल हेड शैलेंद्र त्रिपाठी, सर्किल इंचार्ज राजेंद्र गुल्हानी, इरफान बेग सहित अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की उपयोगिता और लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता (शहरी) मुदित तिवारी, एक्सईएन प्रथम गौरव कुमार तथा साक्षी चौधरी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply