
यूनिक समय, नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों और लगातार बिगड़ते सुरक्षा हालातों के बीच भारत सरकार ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए अत्यंत गंभीर चेतावनी जारी की है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने महज 10 दिनों के भीतर अपनी दूसरी एडवायजरी जारी करते हुए तेहरान और ईरान के अन्य हिस्सों में रह रहे भारतीय नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने का आग्रह किया है।
5 जनवरी को जारी की गई पिछली चेतावनी के बाद अब स्थिति की भयावहता को देखते हुए दूतावास ने स्पष्ट रूप से कहा है कि छात्र, तीर्थयात्री, व्यापारी और पर्यटक जो भी वहां मौजूद हैं, वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों या अन्य परिवहन साधनों का उपयोग कर तत्काल सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें। यह कदम ईरान में बढ़ती अस्थिरता और प्रदर्शनकारियों पर हो रही कड़ी सैन्य कार्रवाई को देखते हुए उठाया गया है, जहां अब तक मरने वालों का आंकड़ा ढाई हजार के पार पहुंच चुका है।
भारतीय दूतावास ने सभी नागरिकों और पहचान पत्र धारकों को अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए उन क्षेत्रों से पूरी तरह दूर रहने को कहा है जहां विरोध प्रदर्शन या धरने आयोजित हो रहे हैं। नागरिकों से लगातार स्थानीय मीडिया रिपोर्टों पर नजर रखने और अपने पासपोर्ट व आव्रजन दस्तावेजों को हर समय साथ रखने की अपील की गई है। दूतावास ने इस आपात स्थिति में सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी साझा की है ताकि किसी भी भारतीय को मुसीबत के समय संपर्क करने में बाधा न आए। विशेष रूप से उन लोगों से पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया है जिन्होंने अब तक दूतावास में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है।
चूंकि ईरान में संचार व्यवस्था और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप कर दी गई हैं, इसलिए भारत सरकार ने एक वैकल्पिक व्यवस्था भी सुझाई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यदि ईरान में मौजूद नागरिक इंटरनेट बाधा के कारण ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं, तो भारत में रह रहे उनके परिजन उनकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों से ईरान में गृह युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का प्रयोग कर रहे हैं। मानवाधिकार एजेंसियों के अनुसार, अब तक कम से कम 2,571 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिससे यह क्षेत्र किसी भी विदेशी नागरिक के लिए बेहद असुरक्षित हो गया है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Mathura News: चाय की दुकान पर स्टूल उठाते ही गिरा शख्स, चंद सेकंड में थम गईं सांसें; सामने आया VIDEO
Leave a Reply