ICC ODI Rankings: विराट कोहली से छिनी नंबर-1 की कुर्सी; आईसीसी वनडे रैंकिंग में डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास

Virat Kohli loses his number one ranking

यूनिक समय, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली केवल एक सप्ताह के भीतर ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज की कुर्सी से नीचे खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने न केवल शीर्ष स्थान हासिल किया है, बल्कि अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है। अब मिचेल और कोहली के बीच रेटिंग अंकों का फासला काफी बढ़ गया है, जिसे कम करना फिलहाल भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी।

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल इस समय अपने करियर के सबसे स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं। पिछले सप्ताह वे विराट कोहली से महज एक रेटिंग अंक पीछे दूसरे स्थान पर थे, लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। मिचेल की ताजा रेटिंग अब 845 हो गई है, जो उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्तर है। इतनी भारी बढ़त के साथ वे अब शीर्ष पर मजबूती से काबिज हो गए हैं और आने वाले समय में उन्हें वहां से हटाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।

दूसरी ओर, भारतीय दिग्गज विराट कोहली के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहा। हालांकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में शानदार शतक जड़ा था, लेकिन टीम इंडिया को जीत न दिला पाने और सीरीज हारने का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा। कोहली की रेटिंग 784 से बढ़कर 795 तो हुई, लेकिन वे मिचेल की विशाल बढ़त के सामने पिछड़ गए और अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं। भारतीय प्रशंसकों के लिए चिंता की बात यह भी है कि भारतीय टीम अब सीधे जुलाई में वनडे मुकाबला खेलेगी, ऐसे में कोहली को दोबारा नंबर-1 बनने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह रैंकिंग झटके लेकर आई है। सीरीज की शुरुआत में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज रहे रोहित अब लुढ़क कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पूरी सीरीज में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला और वे केवल 61 रन ही बना सके, जिसके कारण उनकी रेटिंग गिरकर 757 रह गई है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने शानदार प्रगति करते हुए 764 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान कब्जा लिया है, जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 723 रेटिंग के साथ टॉप-5 में बने हुए हैं। फिलहाल टॉप-5 की इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी जरूर शामिल हैं, लेकिन बादशाहत अब न्यूजीलैंड के हाथों में चली गई है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Gwalior: संत रामभद्राचार्य ने अविमुक्तेश्वरानंद के शंकराचार्य पद पर उठाए सवाल; बोले “अन्याय उनके साथ नहीं हुआ है…”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*