
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय टेलीविजन की ‘स्टाइल आइकॉन’ और अपनी बेबाक अदाकारी के लिए मशहूर एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने अपनी आर्थिक सफलता और करियर के उतार-चढ़ाव पर खुलकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी आज तक की कुल संपत्ति और ‘फाइनेंशियल स्टेबिलिटी’ के पीछे किसी और का नहीं, बल्कि उनके पहले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) का सबसे बड़ा हाथ है।
किसके शो से हुई सबसे ज्यादा कमाई?
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ बातचीत में जब हिना से पूछा गया कि राजन शाही (YRKKH के निर्माता) और एकता कपूर (नागिन/कसौटी जिंदगी की) में से किसके साथ काम करना उनके लिए ज्यादा फायदेमंद रहा, तो हिना ने बेहद ईमानदारी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “पैसे की बात करें तो निश्चित रूप से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने मुझे सबसे ज्यादा दिया।”
हिना ने समझाया कि उन्होंने एकता कपूर के साथ ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार करीब 6-7 महीने निभाया और ‘नागिन’ भी कम समय के लिए किया। लेकिन अक्षरा के रूप में उन्होंने 8 साल तक लगातार काम किया, जिसने उनकी कमाई की मजबूत नींव रखी।
“मेरी संपत्ति का बड़ा हिस्सा ‘अक्षरा’ की देन है”
हिना खान ने स्वीकार किया कि हालांकि उन्होंने बाद में कई फिल्में, वेब सीरीज और रियलिटी शोज किए, लेकिन उनकी संपत्ति का मुख्य हिस्सा उनके डेब्यू शो से ही आया है। उन्होंने कहा, “मैंने YRKKH 8 साल तक किया, इसलिए मेरी जितनी भी प्रॉपर्टी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी है, उसमें इस शो का सबसे बड़ा रोल है।” उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शादी और कैंसर की जंग में रॉकी का साथ
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा हिना ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी दिल छू लेने वाली बातें साझा कीं। हिना ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते वक्त उनके पति रॉकी जायसवाल उनके सबसे बड़े स्तंभ (Support System) रहे। आपको बता दें कि 13 साल की लंबी डेटिंग के बाद हिना और रॉकी ने 4 जून, 2025 को शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया था। हिना ने बताया कि रॉकी उन पर जान छिड़कते हैं और मुश्किल वक्त में उनके साथ ढाल बनकर खड़े रहे।
करियर का शानदार ग्राफ
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में मशहूर होने वाली हिना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शो छोड़ने के बाद उन्होंने ‘बिग बॉस 11’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज से अपनी ‘संस्कारी बहू’ वाली इमेज तोड़कर खुद को ‘फैशन डीवा’ के रूप में स्थापित किया। हाल ही में वह अपने पति रॉकी के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (नवंबर 2025) में भी नजर आई थीं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply