स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला: अब बिना पर्ची नहीं मिलेगी गोरा बनाने वाली ये 14 क्रीम

नई दिल्ली । स्वस्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए 14 स्टेरॉयड क्रीम की खुले में बिक्री पर रोक लगा दी है। अब बिना डॉक्टर की पर्ची के स्टेरॉयड बेस्ड ये क्रीम नहीं बिकेंगी। दरअसल इन क्रीमों से स्किन को नुकसान पहुंचता था इसलिए सरकार ने करीब 14 स्टेरॉयड वाली क्रीम की पहचान कर उन्हें शेडयूल एच की श्रेणी में डाल दिया है। मतलब अब बिना डॉक्टर की पर्ची इसकी खरीद या बिक्री नहीं होगी। इनमें कुछ प्रमुख नाम हैं यूबी फेयर, नोमार्क्स, नोस्कॉर, माय फेयर, रिंग आउट प्लस, पैनोडरम प्लस, रोल आउट है.
सरकार के इस फैसले के बाद अखबारों और टीवी में गोरा बनाने, पिंपल-रिंकल हटाने और स्किन से जुड़े इन्फेक्शन दूर करने का दावा करने वाली क्रीमों की धड़ल्ले से बिक्री पर लगाम लगेगी। आपको बता दें कि स्किन को सुंदर करने और इन्फेक्शन दूर करने के नाम पर बड़ी फार्मा कंपनियां स्टेरॉयड बेस्ड क्रीम बनाती हैं। ये कारोबार करीब 3,000-4,000 करोड़ रुपये का है। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो एक ब्रांड से 500 करोड़ रुपये तक कमाती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले से फार्मा कंपनियों को नुकसान होगा लेकिन आम लोगों के फायदे में सरकार ने ये एक्शन लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*