कल पूरे मथुरा में घनघोर बारिश के साथ बड़ी मात्रा में ओलावृष्टि हुई. जिज़के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्य हो गया. जो जहां था इस बारिश की वजह से वहीँ थम गया. जहां एक तरफ किसानो का लाखो का नुकसान हो गया वही शहर के व्यापारी भी इस कहर से नही बच पाए।
बड़े बड़े ओलो की वजह से हाईवे पर कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए लेकिन मथुरा के झुडावाई गांव में जो हुआ वो सबसे ज्यादा भयावह था . इस गांव में आंधी के वजह से एक घर की छत गिर गयी जिसमे 3 मासूम मासूम बच्चो की जान चली गयी । पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है।
Leave a Reply