नई दिल्ली। आने वाले दिनों में आपके TV पर सरकार की नजर होगी। आपने कब कौन सा चैनल देखा सरकार इसका पता लगा पाएगी। इसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्राई के पास नया प्रस्ताव भेजा है, जिसमें TV में लगने वाले नए सेट-टॉप बाक्स में एक चिप लगाने का प्रस्ताव दिया है। बताया जा रहा है कि इससे सरकार TV दर्शकों की सही संख्या का पता लग सकेगी।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक इसका मसकद विज्ञापन दाताओं के हितों को देखते हुए यह फैसला किया जा रहा है। अभी तक TV के दर्शकों के जो आंकड़े सरकार को मिलते हैं वो बीआरसी के जरिये पहुंचते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये डाटा दुरुस्त नहीं है।
ट्राई को भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि इसके तहत डीटीएच ऑपरेटरों को कहा जाएगा कि वो सेट-टॉप बाक्स में चिप लगाएं। ट्राई का कहना है कि सरकार ने उनके पास इस आशय का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि सरकार ने पहले भी इस तरह की सिफारिश की थी, लेकिन तब मंत्रालय को कहा गया था कि यह एक नया मुद्दा है और इसके लिए ट्राई एक्ट 1997 के तहत अलग से प्रस्ताव भेजा जाए तभी उस पर विचार होगा।
Leave a Reply