रिक्शा चालक की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई थी। तांत्रिक ने कहा था कि अगर किसी अविवाहित का कत्ल कर दिया जाएगा तो 90 करोड़ का फायदा होगा। तांत्रिक के झांसे में आए युवक सदर बाजार के तांगा स्टैंड से 13 दिन पूर्व रिक्शा चालक को बुलाकर लाए थे।
उन्होंने गोकुल के यमुना किनारे घाट पर रस्सी से उसका गला घोंटा, फिर उसका नग्न शव यमुना में फेंक दिया। पुलिस के हत्थे चढ़े पांच आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की चप्पल और कपड़े बरामद किए हैं। वहीं, शव अब तक शव बरामद नहीं हो सका है।
लखीमपुर खीरी के गांव मेहवा और हाल थाना सदर बाजार के मोहल्ला मुकेरियान निवासी किशोर का 19 वर्षीय बेटा सचिन रिक्शा चालक था। कभी-कभी तांगा स्टैंड पर पिता के साथ चाय की दुकान पर हाथ भी बंटाता था। 2 अप्रैल को दो युवक तांगा स्टैंड पर आए और सचिन को मजदूरी के लिए साथ ले गए।
इसके बाद सचिन नहीं लौटा तो पिता ने 9 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। लापता रिक्शा चालक सचिन की तलाश में जुटी सदर बाजार पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा तो इनमें से एक ने लापता सचिन की हत्या का खुलासा किया।
एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संतोष त्यागी और एसआई गौरव राणा ने सदर बाजार के माली मुरसदपुर निवासी राजेंद्र यादव, विनोद सैनी, लक्ष्मण सैनी, सोनू सैनी उर्फ कंजा, हाथरस के मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी बंटी सैनी को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि तांत्रिक लक्ष्मण ने अपने साथियों को 90 करोड़ रुपये के फायदे का लालच देकर अविवाहित रिक्शा चालक सचिन की हत्या की है।
Leave a Reply