नई दिल्ली। बुधवार को सऊदी अरब का पहला सिनेमाघर बुधवार को खोल दिया गया। इसमें पहली फिल्म ब्लैक पैंथर दिखाई गई। हालांकि, यह शो केवल निमंत्रण पर बुलाए गए खास मेहमानों के लिए रखा गया था। आम लोगों के लिए टिकट की बिक्री गुरुवार से होगी और वे शुक्रवार से फिल्में देख सकेंगे।
सऊदी अरब को 37 साल से सिनेमाघरों पर लगे बैन से आजादी 18 अप्रैल को मिली। थिएटर में हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर दिखाई गई। लोगों ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर भी सेलिब्रेट किया। वहां की सत्ता का कहना है कि आर्थिक विकास और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
अल अरेबिया के मुताबिक, सऊदी अरब ने घोषणा की कि वह राज्य में मनोरंजन क्षेत्र को विकसित करने की योजना के भाग के रूप में अगले 15 वर्षों में 15 सऊदी शहरों में 40 सिनेमाघरों को खुलवाएगें। 2030 तक करीब 25 सऊदी शहरों में 100 थियेटर खोले जाएंगे।
Leave a Reply