आंख बंद कर चीन पर भरोसा नहीं, सीमा पर बनेंगी 96 नई चौकियां

नई दिल्ली
भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर हैं और दोनों देशों के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने में लगे है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि सरकार आंख बंद कर चीन पर भरोसा कर रही है। सरकार देश की सुरक्षा को मजबूत करते हुए चीन से सटे 3,488 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर 96 नई चौकियां बनाने जा रही है।
96 नई चौकियां बनने से बॉर्डर पोस्ट्स के बीच की दूरी कम होगी और इससे जवानों के लिए कोई भी ऑपरेशन चलाना और आसान हो जाएगा। खासतौर पर बर्फ से ढके रहने वाले इस क्षेत्र में चीन की आक्रामकता और घुसपैठ की कोशिशों से भी निपटा जा सकेगा। नई चौकियों के बनने से सैनिकों के लिए इस कठिन इलाके में ट्रैवल टाइम भी कम हो सकेगा।
यही नहीं 12,000 से 18,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित चौकियों तक रसद की सप्लाई भी आसान हो सकेगी। इससे चीनी सेना की ऐक्टिविटी पर नजर रखना भी आसान हो सकेगा। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय इस मसले पर विदेश और रक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है और जल्दी ही इन नई चौकियों के निर्माण को मंजूरी दी जा सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*