बेंगलुरू।आईपीएल 2018 (इंडियन प्रीमियर लीग) में रविवार रात बैंगलोर और कोलकाता के बीच हुआ मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। यहां दिग्गजों की टक्कर थी और फैंस ने इसका जमकर लुत्फ भी उठाया। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में स्थानीय फैंस को निराश होकर लौटना पड़ा क्योंकि उनकी टीम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) को हार का सामना करना पड़ा। उससे भी बड़ी निराशा इस बात की थी कि उन्हें विराट कोहली की शानदार पारी के बावजूद जीत नहीं मिल सकी। विराट की मेहनत किसने और कैसे बेकार की, आइए जानते हैं।मैच में बैंगलोर टॉस हार चुका था और विराट की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी थी। विराट ने अपनी टीम की पारी का सबसे शानदार योगदान दिया और इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 44 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। इस पारी के दम पर बैंगलोर ने 176 रनों का लक्ष्य सामने रखा। कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने चुनौती बड़ी थी क्योंकि मैदान बैंगलोर का था, समर्थक भी भारी संख्या में उन्हीं के थे और सामने था एक शानदार कप्तान भी। ऐसी स्थिति में कोलकाता के एक ऐसे खिलाड़ी ने जलवा बिखेरा जिस पर केकेआर फ्रेंचाइजी ने नीलामी में जमकर पैसे लुटाए थे। ये थे ओपनर क्रिस लिन। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने पहले 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और नीतीश राणा के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद स्थिति को संभालते व समझते हुए पारी को आगे बढ़ाया। वो पहली गेंद से लेकर अंत तक टिके रहे और 52 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 19.1 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही उन्होंने बैंगलोर के कप्तान विराट की पारी पर पानी फेर दिया।ये इस सीजन में क्रिस लिन का दूसरा अर्धशतक था। इससे पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में 74 रनों की शानदार पारी को भी अंजाम दिया था। जबकि 14 अप्रैल को कोलकाता में हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए वो महज एक रन से अर्धशतक से चूक गए थे। इस सीजन के पहले मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर क्रिस लिन 5 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन इस बार उन्होंने बैंगलोर के घर में घुसकर बदला ले लिया।
Leave a Reply