पटना। सफर के दौरान ट्रेन में यात्रियों को खान-पान में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने सफर के दौरान सस्ता और सही खाने का सामान मुहैया कराने के लिए पेंट्रीकार को कैशलेस करने का फैसला किया है। लगातार कीमत को लेकर मिल रही शिकायत के बाद रेलवे ने पेंट्रीकार को कैशलेस बनाने की कवायद तेज कर दी है। रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों को सफर के दौरान खान-पान के सामानों की खरीदारी में दिक्कत नहीं हो और पेंट्रीकार संचालक यात्रियों से तय कीमत के अनुसार ही पैसा वसूल कर सकेंगे। फिलहाल ये सेवा 26 एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में शुरू की जाएगी।
फिलहाल इसकी शुरुआत दानापुर रेलमंडल की राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से की जायेगी। इसके बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस, साउथ विहार एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-मुंबई एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस आदि में कैशलेस की सुविधा मुहैया करायी जायेगी।
इस सेवा के तहत यात्री खरीदारी करने पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा पेंट्रीकार में पेटीएम व भीम एप से भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। रेलवे का मानना है कि ऑनलाइन भुगतान करने पर बिलिंग स्टेटस का पता चलेगा। इस स्थिति में यात्रियों को क्वालिटी खान-पान तय कीमत पर मिलेगा. कैशलेस सुविधा पर प्रयोग शुरू कर दिया गया है और शीघ्र ही सभी पेंट्रीकारों में इसकी व्यवस्था की जायेगी।
Leave a Reply