नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों के विसरे की फोरेंसिक जांच की जा रही है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकेगा।जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों के मामले में प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दो लाख और बीमार लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर ठेके को सीज कर दिया है। घटना सचेंडी में हेतपुर गांव की है। जहां कुछ लोगों को शराब पीते ही उल्टियां होने लगीं। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अभी तक 4 लोगों के मरने की खबर है।
Leave a Reply