बेंगलरु। विराट कोहली की टीम आईपीएल सीजन 2018 के प्लेऑफ के रेस से बाहर हो गई है। राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। जबकि, बेंगलुरु दौड़ से बाहर हो गई। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने 14 मैचों से 14 अंकों के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा जबकि इतने ही मैचों से 12 अंकों के साथ आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया।
165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु 19.2 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। एबी डिविलियर्स ने 53 रन की पारी खेली। ये सीजन में उनकी छठी और कुल 28वीं फिफ्टी लगाई। श्रेयस गोपाल ने 4 विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में तीसरी फिफ्टी लगाई। उमेश यादव ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली को 4 रन पर कृष्णप्पा गौतम ने बोल्ड कर दिया। उनके बाद पार्थिव पटेल 33 और मोईन अली 1 रन पर आउट हुए। पटेल ने एबी डिविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। श्रेयस गोपाल ने पार्थिव, मोईन और मंदीप को आउट किया। कॉलिन डी ग्रैंडहोम 2 रन पर ईश सोढ़ी का शिकार बन गए। सरफराज खान 7 और उमेश यादव 0 रन पर बेन लाफलिन की गेंद पर आउट हुए।
Leave a Reply