
लखनऊ। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब किसी महिला या फिर लड़की के साथ छेड़छाड़ा की खबर न आती हो। आजकल ऐसी घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अंडरगारमेंट्स में एक सेंसर लगाया गया है। इस सेंसर को लेकर दावा किया गया है कि अब महिलाओं को यह रेप और छेड़छाड़ जैसे अपराधों से बचाया जा सकेगा। आपको बता दें कि सेंसर को मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की भारतीय शोधार्थी मनीषा मोहन ने बनाया है।
इस वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेंसर को महिलाओं के किसी भी प्रकार के अंडरगार्मेंट्स में चिपकाया जा सकता है। यह सेंसर दो तरीकों से काम करेगा एक एक्टिव मोड नद पैसिव मोड। अगर लड़की होशोहवास में है तो वह फन का एक बदन दबाकर अपने आस-पास के लोगों को इस घटना के बारे में बता सकती है
Leave a Reply