नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आते ही राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने लगती है। आलम ये है कि जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर जैसे जिलों में दिन का तापमान 50 डिग्री को भी पार कर जा रहा है। इतनी भीषण गर्मी के बावजूद हमारे BSF के जवान सीमा पर डटकर बॉर्डर की सुरक्षा करते हैं। बीएसएफ जवानों को गर्मी से राहत देने के लिए बॉर्डर पर मौजूद ऑब्जरवेशन टावर को एयर कंडीशंड करने का फैसला किया गया है। BSF की 56 बटालियन जैसलमेर में कुछ जगहों पर एयर कंडीशन ऑब्जरवेशन पोस्ट बनाए गए हैं।
गौरतलब है कि यहां से BSF के जवान पाकिस्तान की चालबाजियों पर नजर रखेंगे। इस ऑब्जरवेशन पोस्ट के अंदर वह सारी सुविधाएं होंगी जिसके जरिए बीएसएफ के जवान कई घंटों तक इस रेतीले बवंडर के बीच अपनी हिफाजत कर सरहद की सुरक्षा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेंसिंग के आसपास हर 3 किलोमीटर की दूरी पर इस तरीके के एयर कंडीशंड ऑब्जरवेशन पोस्ट बनाने का प्लान है जो कि गर्मियों में सक्रिय कर दिया जाएगा। थार के रेगिस्तान में 50 डिग्री तक गर्मी पड़ना सामान्य बात है। खासकर मई माह हमेशा गरम ही रहता है। ऐसे में जवान पहले से इसके लिए तैयार रहते हैं। ऐसी भीषण गर्मी में भी जवानों की गश्त का काम कभी भी नहीं थमता है। जवानों को यहां गर्मी से बचाने के लिए लगातार ग्लूकोज और नींबू पानी उपलब्ध कराया जाता है, ताकि कोई बीमार ना पड़े। गर्मी से बचाव करने के लिए दो-दो घंटे में ड्यूटी बदली जाती है।
Leave a Reply