नई दिल्ली। अब रक्षा बंधन में महज एक दिन का समय ही रह गया है। इस पावन अवसर पर देशभर के बाजारों में अलग-अलग तरीके की राखियां बिकती हुई दिखाई दे रही हैं। एक तरफ जहां बाजार में रंग बिरंगी और खूबसूरत राखियां बिक रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात के एक शहर में सियासी राखियां बिकती हुई नजर आ रही हैं।
जी हां आपको बता दें कि यहां एक ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की राखी बनाने का फैसला किया। इन राखियों पर कई राजनेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक सूरत के ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की राखियां तैयार की हैं।
इन राखियों पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गई हैं। जो कि अपने आप में बेहद ही अनोखी बताई जा रही हैं। इतना ही नहीं कुछ राखियों पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। कई बहनें इन राखियों को खरीदने भी पहुंच रही हैं। एक बहन ने बताया कि यह राखी उनके भाई को नरेंद्र मोदी जैसा महान व्यक्ति बनने में मदद करेगी।
Leave a Reply