अब हार्दिक पटेल घर पर ही करेंगे भूख हड़ताल

नई दिल्ली। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को पुलिस की ओर से भूख हड़ताल की अनुमति नहीं मिली है। गुजरात पुलिस और प्रशासन ने हार्दिक पटेल को अहमदाबाद और गांधीनगर में उपवास करने की इजाजत दी। बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन के इस रूख के बाद हार्दिक पटेल अब दोपहर 3 बजे से घर पर ही आमरण अनशन करेंगे। आपको बता दें कि आज से तीन साल पहले 25 अगस्त 2015 को ही गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन हुआ था, जिस दौरान काफी उपद्रव हुआ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। इस हिंसा में 14 लोगों की मौत हुई थी।
अनशन की इजाजत नहीं मिले से नाराज हार्दिक पटेल ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। हार्दिक ने कहा कि ‘मुझे हड़ताल की इजाजत नहीं दी गई क्योंकि यह सरकार मुझसे डरती है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपने घर पर ही हड़ताल करूंगा। हालांकि मुझे हड़ताल पर बैठने से काफी कोशिशें की जाएंगी।’ साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि कि सरकार के इशारे पर उनके समर्थन के लिए गुजरात के अलग-अलग हिस्सों से अहमदाबाद आने का प्रयास कर रहे उनके समर्थकों को पकड़ा जा रहा है।
इस बीच सिटी सेशन्स कोर्ट दंगे के एक केस में सरकार की उस अपील पर सोमवार तक फैसला दे सकती है, जिसमें कोर्ट से हार्दिक पटेल की जमानत खारिज करने की मांग की गई है।
हार्दिक के खिलाफ यहां रामोल इलाके में भाजपा के पार्षद परेश पटेल के घर पर हुए हमले से जुड़े मामले की सुनवाई शुक्रवार को जज की अनुपस्थिति के कारण टल गई। इस प्रकरण में राज्य सरकार ने उनके आचरण के चलते उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी दाखिल की है। हार्दिक ने इस मामले में जमानत की शर्त में सुधार का आग्रह किया है ताकि उन्हें मुकदमे की सुनवाई के दौरान रामोल इलाके में प्रवेश मिल सके। सत्र अदालत में अब इस मामले में 27 अगस्त को सुनवाई होने की संभावना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*