नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी उत्तर प्रदेश के बलिया से वोट डालेंगी। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि निर्वाचन आयोग का वेबसाइट ऐसा कह रहा है। दरअसल बलिया जनपद के सदर तहसील में सनी लियोनी को विवेकानंद कालोनी निवासी बताया गया है और सनी लियोनी का नाम यहां दुर्गावती सिंह के नाम से दर्ज है। दरअसल बलिया जनपद के सदर तहसील में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मतदाता सूची में मतदाताओं की फोटो के स्थान पर सनी लियोन का फोटो और किसी पर कबूतर का फोटो तो कहीं हिरण का फोटो लगा दी गई है। यही नहीं सपा सरकार में मंत्री रहे नारद राय की फोटो के स्थान पर हाथी का फोटो लग गया है। बहरहाल उक्त मामले में सम्बन्धित बाबू पर प्राथमिकी दर्ज कर मतदाता सूची का संशोधन कर दिया गया है।ईवीएम को लेकर जहां एक ओर विपक्ष अभी सरकार पर हावी दिख ही रही है वहीं बलिया सदर तहसील में मतदाता सूची में गड़बड़ी ने विपक्ष को बोलेने का एक और मौका दे दिया है साथ ही से बलिया के राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। पूर्व मंत्री नारद राय का कहना है कि इस मामले में डाटा ऑपरेटर केवल दोषी नहीं है बल्कि सरकार मतदाता सूची में गड़बड़ी के जरिये बड़ी खेल करना चाह रही है। साथ ही पूर्व मंत्री नारद राय ने जिला प्रशासन को दोषी करार देते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
Leave a Reply