नई दिल्ली। मॉनसून सीजन खत्म होने को है लेकिन मौसम विभाग ने 6 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक,गोवा ओडिशा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 21 सितंबर से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश संभव है। इस दौरान मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है।
इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश उत्तराखंडल में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 से 25 सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही स्काइमेट ने भी मॉनसून के दोबारा सक्रीय होने की बात कही थी और 20-21 सितंबर से कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी। उत्तर पश्चिम से आने वाली हवाओं के चलते मौसम में यह बदलाव आ रहा है।
Leave a Reply