बिहार में विषाक्त प्रसाद खाने से 50 से ज्यादा बच्चे बीमार

पटना। बिहार के मोतिहारी में विषाक्त प्रसाद खाने से 50 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला चकिया थाने के बैशाहा गांव की है। बताया जा रहा है कि एक कारखाने में विश्वकर्मा पूजा के बाद शिव चर्चा का आयोजन किया गया था। जिसकी समाप्ति पर विश्वकर्मा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर पहुंचे बच्चों और अन्य लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। जिसे खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। प्रसाद खाने वाले लोग उल्टियां करने लगे और उनपर बेहोशी छाने लगी। जिसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीमार सभी बच्चे 2 से 9 साल तक के हैं। बीमार बच्चों मे भागीरथ पासवान के चार बच्चे अबीत (8), विवेक (8), पिंटू (6), सुमन (3), चंदन सहनी के चार बच्चे प्रीतम (8), रीतिक (2), अंकुश (5), निधि (6), मुकेश पासवान के दो छोटी कुमारी (4), रौशन कुमार (8), निर्भय पासवान की पुत्री अंशु कुमारी सहित सागर, सूरज, धीरज, मुस्कान, तूफान,शिवानी, राधा, कुसुम, लक्ष्मी, पिंकी, आयुष,अंशु,रूपेश,अनीसा, मुन्ना सहित अन्य बच्चे बताये जाते हैं। सभी बच्चों का इलाज मधुबन रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हालत गंभीर होने पर कुछ बच्चे मुजफ्फरपुर और कुछ बच्चे मोतिहारी भेजे गये हैं। कई का इलाज दूसरे निजी नर्सिंग होम में भी चल रहा है। हॉस्पिटल में पीड़ित बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डॉक्टरों के मुताबिक फूड प्वाजनिंग से बच्चों की हालत बिगड़ी है। सभी का इलाज चल रहा है। कुछ बच्चों की हालत गंभीर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*