ये हैं दुनिया के 7 सबसे सस्ते होटल वाले शहर, भारत की ये सिटी भी शामिल

दुनिया के कई शहर ऐसे हैं जहां आप बिना होटल किराए की चिंता किए आराम से अपना वेकेशन इन्जॉय कर सकते हैं. ऐसी ही 8 शहरों की एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें भारत का बेंगलुरु शहर भी शामिल है.

 

कहीं भी घूमने जाने से पहले हम एक बार होटल और उसके किराए के बारे में जरूर सोचते हैं. कई बार होटल का खर्चा देखकर ही हम अपने वेकेशन का प्लान ड्रॉप कर देत…हैं. लेकिन अगर आप होटल को लेकर अपना वेकेशन प्लान ड्रॉप कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. डिजीटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म Agoda ने दुनिया के सबसे सस्ते होटल रूम वाले शहरों की लिस्ट जारी की जिसमें भारत का एक शहर शामिल है रूम वाले शहरों की लिस्ट जारी की जिसमें भारत का एक शहर शामिल है.

अगर आप विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सबसे सस्ते होटल थाईलैंड में मिल जाएंग..

और अगर देश में ही ट्रैवल का मन है तो सबसे सस्ते होटल बेंगलुरु में मिलेंगे. Agoda की लिस्ट में दुनिया के 8 सबसे सस्ते होटल वालें शहरों में बेंगलुरु को . जगह मिली है. एक साल पहले बेंगलुरु की जगह इस लिस्ट में पुरी शामिल था.

 

दुनिया की 8 सबसे सस्ती जगह

1. उडोन थानी, थाईलैंड

थाईलैंड का चौथा सबसे बड़ा शहर है जहां आप चाइनीज गेट, नोंग प्राजक पार्क, उडोन थानी म्यूजियम जैसी जगह… घूम सकते हैं.

होटल का औसत किराया- 2,333 रुपये.

कैसे पहुंचें- थाईलैंड के लिए चैन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू से वन स्टॉप फ्लाइट.

कब जाएं- अक्टूबर से अप्रैल के बीच

2.सुरबाया, इंडोनेशिया

सुरबाया इंडोनेशिया के बेहद खूबसूरत शहर है. यहां आप Pasar एटम मार्केट में घूमकर इंडोनेशिया  के ट्रेडिशनल क्राफ्ट का आनंद ले सकते हैं.फूडी लोगों के लिए सुरबाया किसी जन्नत से कम नहीं है क्योंकि लोगों को यहां बेहद स्वादिष्ट खाना आसानी से कम पैसों में मिल जाता है.

 

होटल का औसत किराया- 3,250 रुपये.

कैसे पहुंचें- चैन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू से वन स्टॉप फ्लाइट.

कब जाएं- मई से सितंबर के बीच

3.Hue, वियतनाम

Hue शहर अपने इतिहास और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां के महल और मंदिर यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हैं. शहर के बीचोंबीच परफ्यूम

नदी बहती है. नदी में बोट के जरिए आप पूरे शहर का आनंद ले सकते हैं.

होटल का औसत किराया- 3,584 रुपये.

कैसे पहुंचें- चैन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू से वन स्टॉप फ्लाइट.

कब जाएं- मई से सितंबर के बीच

4. कुचिंग, मलेशिया

बोरनेओ द्वीप पर स्थित कुचिंग अपने कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां का Main बाजार, कार्पेंटर स्ट्रीट और संडे मार्केट बहुत… मशहूर है.

होटल का औसत किराया- 4,084 रुपये.

कैसे पहुंचें- चैन्नई, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से वन स्टॉप फ्लाइट.

कब जाएं- अप्रैल से अक्टूबर के बीच

5. Iloilo, फिलीपींस

यह शहर फिलीपींस का बेहद सुंदर शहर है जो कई द्वीपों से घिरा हुआ है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां कई ऐतिहासिक इमारतें भी हैं जो पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती हैं.

होटल का औसत किराया- 4,167 रुपये.

कैसे पहुंचें- दिल्ली और मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट.

कब जाएं- अप्रैल से अक्टूबर के बीच

6. बेंगलुरु

सबसे सस्ते होटल्स की लिस्ट में भारत का बेंगलुरु शहर शामिल है. यह शहर प्राचीन और आधुनिकता .पैलेस,

16वीं सदी में बना नंदी मंदिर देख सकते हैं. यहां का खानपान भी आपको काफी पसंद आएगा.

होटल का औसत किराया- 4,584 रुपये.

कैसे पहुंचें- फ्लाइट के अलावा आप ट्रेन या बस से बेंगलुरु जा सकते हैं.

कब जाएं- अक्टूबर से फरवरी के बीच

7. नारिता, जापान

जापान के इस खूबसूरत शहर मे आप शिनशोजी मंदिर जा सकते हैं. यहां का Naritasan Omotesando काफी प्रसिद्ध है. चेरी के फूलों के खिलने के मौसम में यह शहर आपको खूब पसंद आएगा.

 

होटल का औसत किराया- 5,917 रुपये.

कैसे पहुंचें- दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से डायरेक्ट फ्लाइट.

कब जाएं- जनवरी से मार्च के बीच

Kaohsiung, ताइवान

Kaohsiung  ताइवान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जहां आप खूब शॉपिंग कर सकते हैं. यहां का स्ट्रीट आर्ट काफी फेमस है.

होटल का औसत किराया… 8,418 रुपये.

कैसे पहुंचें- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद से फ्लाइट.

कब जाएं- नवंबर से अप्रैल के बीच.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*