Auto Sweep Service: केवल बैंक वाले से जाकर कह दो ये बात, सेविंग अकाउंट पर मिलने लगेगा तीन गुना ब्याज!

Bank Auto Sweep Service : हर बैंक अपने ग्राहकों को ऑटो स्वीप सर्विस देता है, लेकिन ज्यादातर ग्राहक इससे अनजान होते हैं, जबकि ये बेहद फायदे वाली सेवा  हैइसमें आप सेविंग अकाउंट पर भी ज्यादा ब्याज पा सकते हैं.

 

बैंक जमा पर आमतौर पर कम ब्याज मिलता है, लेकिन आप अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) या करंट अकाउंट (Current Account)  पर भी ज्यादा इंटरेस्ट पा सकते है हर Bank अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देती है, लेकिन तमाम लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती. इस सर्विस का नाम है ऑटो स्वीप सर्विस(Auto Sweep Service), इसके जरिए आप अपने अकाउंट पर तीन गुना तक ज्यादा ब्याज पा सकते हैं. इस फायदे को पाने के लिए बस आपको बैंक में जाकर बस इस सर्विस को इनेबल कराने के लिए बोलना होगा.

सरप्लस फंड पर और ज्यादा ब्याज
Auto Sweep सर्विस एक ऐसी फेसिलिटी है, जो ग्राहकों को सरप्लस फंड पर ज्यादा ब्याज पाने में मददगार होती है. इसे इनेबल कराते… फिर आपके सेविंग अकाउंट में जमा राशि को एक तय की गई सीमा से ज्यादा होने या करें सरप्लस फंड होने की स्थिति में उसे ऑटोमेटिकली फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी …में ट्रांसफर कर देती है. ऐसे में आपको सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बजाय बैंक एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल जाता है.

 

ऐसे काम करती है ये सर्विस

बैंक की ओर से दी जाने वाली ये फायदे की सर्विस को आसान भाषा में समझें, तो अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट पर ऑटो स्वीप सर्विस इनेबल की है, तो इस सर्विस के साथ खोले गए अकाउंट पर आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है. दरअसल, जब आपके सेविंग या करंट अकाउंट में जमा राशि स्वीप लिमिट के पार…निकल जाती है, तो ऑटो स्वीप सुविधा सक्रिय हो जाती है. इसके काम करने के तरीके पर गौर करें, तो इसमें आपको अपने अकाउंट में एक लिमिट सेट करनी होती है और इसके बाद आपका जमा सीधे एफडी में बदल जाता है.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*