यूपी बोर्ड परीक्षाएं सात फरवरी से

सीसीटीवी और वायस रिकार्डर से रोकेंगे नकल

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होंगी। पहली बार 10वीं की परीक्षाएं 14 और 12वीं की परीक्षाएं महज 16 दिन में संपन्न होंगी। इस बार पुलिस ड्यूटी परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं लगाई जाएगी।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सोमवार को पत्रकारवार्ता बताया कि पिछले साल से बोर्ड परीक्षाएं कम समय में और पारदर्शी तरीके से कराने की कोशिश शुरू की गई थी। एक महीने में परीक्षा संपन्न की गई थी। इस बार और कम समय में परीक्षाएं संपन्न कराने का प्रबंध किया गया है। हाईस्कूल की परीक्षा सात फरवरी से शुरू होगी और कुल 14 कार्यदिवस यानी 28 फरवरी को संपन्न हो जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 कार्यदिवसों में होगी और 02 मार्च को समाप्त होगी।
पिछले वर्ष की तुलना में 915846 परीक्षार्थी कम हुए
डा, शर्मा ने बताया कि 2018 की तुलना में 2019 में हाईस्कूल की परीक्षा में 509933 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 405913 कुल 915848 परीक्षार्थी कम हुए हैं। परीक्षा के लिए 409 राजकीय, 3372 सवित्त तथा 4573 वित्तविहीन कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले 195 कम परीक्षा केंद्र बने हैं।2016-17 में परीक्षा केंद्रों की संख्या 11514 थी।
सीसीटीवी और वायस रिकार्डर से रोकेंगे नकल
संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल पर पूरी तरह रोक के लिए सीसीटीवी और वायस रिकार्डर लगाए जाएंगे। 448 अति संवेदनशील और 1314 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित हैं।
upboardexam2019@gmail.com पर करें शिकायत
परीक्षाओं से संबंधित सूचना के लिए ई-मेल और व्हाट्स एप ग्रुप तैयार किया गया है। आम लोग परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना upboardexam2019@gmail.com मेल आईडी पर दे सकेंगे। सूचनाओं के लिए परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यह 24 घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम का नंबर 0532-2622767, 2623182 तथा 2623139 है।
उत्तर पुस्तिकाओं में नहीं कर सकेंगे हेराफेरी
डा. शर्मा ने बताया कि नकल और उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी पर रोक के लिए सभी जनपदों के लिए क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था है। पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से कुल 04 करोड़ 37 लाख उत्तर पुस्तिकाएं तैयार कराकर जिलों में भेजी जाएंगी। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका का क्रमांक तथा अपना अनुक्रमांक उत्तर पुस्तिका के सभी पृष्ठ पर लिखेंगे। जिलों को प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं।

  • नकल पर रोक से बाहरी राज्यों के परीक्षार्थियों की संख्या घटी
  • 2018 की परीक्षा में सख्ती के बाद से बाहरी राज्यों से यूपी बोर्ड की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में भारी कमी आई है।
  • वर्ष 2017 की परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या 150209 थी, 2018 में 112891 थी और अब 2019 में यह संख्या महज 6595 रह गई है।
  • हाईस्कूल की परीक्षा में 37 विषय, 36 विषय लिखित और नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा स्कूल स्तर पर
    इंटरमीडिएट में 106 विषय, 269 प्रश्तन पत्र निर्धारित हैं, 105 विषयों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें व्यावसायिक शिक्षा के 41 ट्रेड्स (विषय) भी शामिल
  • परीक्षा के लिए 4 करोड़ 37 लाख उत्तर पुस्तिकाएं तैयार कराई जा रही हैं
  • कापियां बदलने पर रोक के लिए उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक लिखेगा
  • 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दी जाएगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*