नई दिल्ली। इस मौसम में एयर कंडीशनर, फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) के दाम भी काफी कम हो जाते हैं। मानसून सेल में इन आइटम पर 1 हजार से 5 हजार तक का डिस्काउंट मिल जाता है। हालांकि, एक मार्केट ऐसा भी है जहां से आप किसी भी मौसम में फ्रिज को उसकी कीमत से कहीं ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं। जैसे, सैमसंग का 5 डोर फ्रिज इस मार्केट से सिर्फ 75 हजार रुपए में मिल जाएगा। जिसकी MRP 2.30 लाख रुपए है।मात्र 6 हजार से शुरू है प्राइस:यहां पर Whirlpool, Samsung, LG, Hitachi जैसी कई ब्रांडेड कंपनियों के फ्रिज की बड़ी रेंज मौजूद है आपको बता दें कि फ्रिज की शुरुआती कीमत 6 हजार रुपए है। वहीं, 75 हजार से 1 लाख रुपए तक की रेंज में फ्रिज मिलते हैं। इन रेफ्रिजरेटर की MRP तो बहुत ज्यादा होती है, लेकिन यहां पर ये कई गुना सस्ते मिल जाते हैं। जैसे मार्केट में सैमसंग का 13 हजार रुपए कीमत वाला फ्रिज 6000 रुपए में ही मिल जाता है।चलिए अब आपको बताते हैं कि ये प्रोडक्ट्स इतने सस्ते क्यों हैं?आपको बता दें कि यहां पर मिलने वाले फ्रिज पूरी तरह ऑरिजनल होते हैं, लेकिन इनमें कोई डिफेक्ट हो सकता है। ये डिफेक्ट फ्रिज के कलर से लेकर अंदर की एक्सेसरीज में या फिर किसी डेंट का हो सकता है। यहां की मार्केट के शॉपकीपर्स डायरेक्ट कंपनी से फ्रिज लेते हैं। डिफेक्ट होने के चलते कंपनी इन्हें काफी सस्ते सेल कर देती है।
Leave a Reply