मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र के राया रोड़ पर सैय्यद मजार के समीप बाहन का इंतजार कर रहे मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने रौद दिया। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जमुना पार अंतर्गत राया रोड पर सैय्यद बाबा के समीप बाहन का इंतजार कर रहे जनपद हाथरस के गांव परसादी गढी निवासी 44 वर्षीय मूलवती पत्नी स्व0 रेशमपाल और उनके बेटा प्रदीप कुमार को सामने से आते अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। परिणाम स्वरूप सड़क हादसे में मां मूलवती की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि मृतका का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मृतका रिश्तेदारी से लौटकर बेटा के साथ गांव लौट रही थी।
Leave a Reply