श्रीनगर। । पिछले कई दिनों से पाक रेंजर्स एलओसी पर भारतीय चौकी और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहा है। भारत के एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने लगातार 7वें दिन आज एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पुंछ, राजौरी, नौशेरा समेत कई इलाकों में पाकिस्तान ने जबरदस्त गोलीबारी की है। पाकिस्तान की इस फायरिंग में पुछ में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। हालांकि मौके पर मौजूद भारतीय सुरक्षाकर्मी पाक रेंजर्स को उनके गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई है। इससे पहले गुरुवार को पाक सेना की ओर से सुंदरबनी, मनकोट, खरी करमारा और देगवार सेक्टरों में छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे। पाकिस्तानी सेना ने सुबह 6 बजे से 3 बजे तक कई बार गोलीबारी की। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी कर फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।
Leave a Reply