घर बैठे महिलाएं शुरू करें ये छह बिजनेस

नई दिल्ली। घरेलू महिलाओं के ऊपर घर की जिम्मेदारी ज्यादा होती है, ऐसे में उनके पास नौकरी करने का ऑप्शन भी कम रहता है. लेकिन कुछ ऐसे काम हैं, जो घर बैठे ही आपको मोटी कमाई करा सकते हैं. आज के समय में कई महिलाएं इन कामों के जरिए मोटा पैसा कमा रही हैं. अगर आप भी घर बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इन ऑप्शंस के बारे में जान लीजिए. इनसे घर बैठे कमाई की जा सकती है. ऐसा करके न सिर्फ इनकम जेनरेट होगी, बल्कि पहले महीने से ही कमाई होने लगेगी.
कुकिंग करियर- घर में अक्सर महिलाएं कुकिंग का काम संभालती हैं और इस काम में वे महारत भी हासिल कर लेती हैं. इसी हुनर का फायदा उठाकर कमाई की जा सकती है. ऐसे में आपके पास खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्ट ऑप्शन है. यानी, आप घर बैठे टिफिन सिस्टम शुरू कर सकती हैं, जो आपको अच्छी इनकम का मौका देता है. इसके लिए आप अपना यूट्यूब चैनल भी बना सकती हैं और अखबारों में लिख सकती हैं.
कंसल्टेंसी- किसी भी इंडस्ट्री में एक अच्छे आइडिया की जरूरत होती है. यदि आपने कोई प्रोफेशन डिग्री ली है, लेकिन आप हाउसवाइफ के रूप में रह रही हैं तो आप कंसल्टेंसी का काम शुरू कर सकती हैं. इसके लिए आप खुद के नेटवर्क में अन्य प्रोफेशनल्स को भी जोड़ सकती हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. एक छोटा कमरा भी आपके ऑफिस के रूप में तब्दील हो सकता है.
हॉबी क्‍लासेस- आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने जैसी कोई भी हॉबी है तो आप दूसरों को सिखाकर अपने लिए रोजगार की राह बनाने के साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकती हैं. इसके लिए आपको रोजाना ट्यूशन देने की भी जरूरत नहीं है. हफ्ते में आप सिर्फ तीन से चार क्लास भी ले सकते हैं. इसके लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपए या उससे अधिक भी चार्ज किया जाता है.
फ्रीलांस राइटिंग- जरूरी नहीं किसी दफ्तर में आठ घंटे की नौकरी करने के बाद ही पैसा कमाया जाए. अगर आपके अंदर लिखने-पढ़ने का हुनर छुपा है तो उसे बाहर निकालें. इन हुनर के जरिए भी आप घर बैठे कमाई कर सकती हैं. आप किसी मैग्जीन, अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकती हैं. कई पत्रिका और अखबार सिटीजन जर्नलिस्ट कैटेगरी में आम लोगों को मौका देते हैं कि वो उनके लिए आर्टिकल्स लिखें. इसके लिए प्रति आर्टिकल 200 रुपए तक चार्ज किया जाता है. हालांकि, हर जगह के लिहाज से ये चार्ज अलग हो सकता है, लेकिन इससे आपकी कमाई होने लगेगी.
फिटनेस सेंटर और योगा सेंटर- फिटनेस सेंटर शुरू करने में भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. बस आपको फिटनेस की जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा, योगा इंस्ट्रक्टर बनकर भी आप मोटी कमाई कर सकती हैं. दोनों ही तरह के बिजनेस के लिए आप या तो किराए पर जगह ले सकती हैं, या आपके पास खुद ही जगह है, तो यह और भी बेहतर होगा. लगातार बढ़ती बीमारियों और बढ़ते हेल्थ इश्यूज की वजह से यह बेहतर मुनाफे वाले बिजनेस हैं.
ऑनलाइन सर्वे जॉब- बदलते समय के साथ ऑनलाइन सर्वे जॉब में लोगों की डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है. ऐसे में आप ऑनलाइन सर्वे में थोड़ा समय देकर घर बैठे अच्छी इनकम कर सकती हैं. ज्यादातर कंपनियां आपको मौका देती हैं कि उनके प्रोड्क्टस के लिए आप लोगों के प्रिव्यू लें और पब्लिक डिमांड के मुताबिक सर्विस डिलिवरी की बारीकियां बताएं. सर्वे करके कंपनी को देने की एवज में आपको अच्छी-खासी रकम मिल सकती है. यह काम आप कहीं से भी कर सकते हैं. इसके लिए किसी कंपनी के ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं. आप सिर्फ ऑनलाइन उनसे संपर्क करके उनके लिए काम करना शुरू कर सकती हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*